Patanjali Divya Peya in Hindi: पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत

0

Patanjali Divya Peya Benefits and Side Effects in Hindi

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे और नुकसान
पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे और नुकसान


क्या आपको पता हैं पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे और नुकसान किस प्रकार हैं?अगर हा तो हमसे जरूर शेयर किजीये। आज हम बात करने जा रहे हैं, पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के विषय में और हा आज हम आपको पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत बतायेंगे जिसकी मदद से आप तुरंत खरीदना चाहे तो भी खरीद सकते हैं। तो चलिये देखते हैं Patanjali Divya Peya Ke Fayde Aur Nuksan किस प्रकार के हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

पतंजलि दिव्य पेय के फायदे: Divya Peya Patanjali Benefits in Hindi


1. पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

यह पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी पेट के स्वास्थ के लिए भी बहुत ही फायदेमंद हैं और दुसरी और देखा जाये तो चाय पे के स्वास्थ के लिए ज्यादा तर नुकसानदायक होती हैं। यह गॅस, ऍसिडिटी, पेट में जलन और भारीपण, अपच और कब्ज कि समस्या को बढावा देणे का काम करती हैं। दुसरी और यह पतंजलि दिव्य पेय के फायदे पेट के स्वास्थ के लिए बोहत अच्छे साबित होते हैं।

इसके सेवन से इन सभी समस्याओ में राहत मिलती हैं और पेट स्वस्थ रहता हैं। हालाकी इसका सेवन भी आपको सुबह खाली पेट नहीं करना चाहिए, पेट को स्वास्थ रखने के लिए सुबह सबसे पहले गुणगुणे पाणी को पिना चाहिए। सुबह खाली पेट किसी भी प्रकार कि चाय या फिर कॉफी पिणे से पेट को भारी नुकसान झेलना पड सकता हैं और इसका असर लंबे समय बाद नजर आता हैं।

2. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी शरीर कि रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्युनिटी पावर बढाने में सहायक होती हैं। इसमे मौजुद आयुर्वेदिक सामग्रीया शरीर को रोग से लडणे कि शक्ती प्रदान करते हैं, जिस कारण शरीर में रोग जल्दी प्रवेश नहीं कर पाते हैं। वायरलं बुखार, खासी, सर्दी और जुकाम में इसका सेवन फायदेमंद साबित होता हैं।

3. कॉलेस्ट्रॉल के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

क्या आपको पता हैं पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी कॉलेस्ट्रॉल को कम करता है? दिल कि समस्याओ के प्रति संवेदनशील लोगो के लिए यह पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी रक्त कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने कि दिशा में अद्भुत काम करती हैं, जिससे हृदय विकार का खतरा कम होता हैं।

4. शरीर में ऊर्जा बढ़ाने के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

यह पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी शरीर में ऊर्जा बढाने का काम करती हैं। इसके सेवन से शरीर तंदुरुस्त रहता हैं और शरीर से आलंस और थकान भी दूर होती हैं। साथ ही यह मूड को फ्रेश करने और तणाव को कम करने में भी मददगार होती हैं, जब भी आपको लगे कि एनर्जी डाऊन हो गई हैं तब आप इसका सेवन कर सकते हैं, इससे आपको जरूर पतंजलि दिव्य पेय के फायदे नजर आयेंगे।

5. पोषण के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी भी कोशिकाओ को पोषण देणे में मदद करती हैं और पुरे शरीर में पोषण तत्वो को अधिक प्रभावी ढंग से बेहतर बनाती हैं।

6. सर्दी-खांसी के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

बार बार सर्दी खासी और जुकाम और गले में दर्द कि समस्या के लिए भी यह पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी  के फायदे बेहद अच्छे हैं। इसमे काली मिर्च, लोंग, सोंठ, इलायची, दालचिनी, पिप्पली और मुलेठी जैसे प्राकृतिक सामग्री होती हैं जिसके वजह से इन सारी समस्याओ से आसानी से लडा जा सकता हैं। साथ ही वायरलं बुखार होणे पर भी इससे आराम मिलता हैं, इकके सेवन से बलगम को निकालने में भी मदद मिलती हैं।

7. पथरी के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी में मूत्रवर्धक गुण होते हैं जी शरीर को शुद्ध करते हैं और संचित विषाक्त पदार्थो से छुटकारा पाने में मदद मिलती हैं। यह युरीन में पथरी के गठन को रोकणे में भी मदद करता हैं।

8. पाचन शक्ति के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

आपको जानकर हैरानी होगी कि चाय पाचन तंत्र के लिए बोहत हानिकारक होती हैं, और इसके सेवन से पाचन शक्ती कमजोर पड जाती हैं और पाचन संबधी समस्या धीरे-धीरे बढणे लगती हैं। चाय के इस नुकसान से बचणे के लिए और पाचन को मजबूत बनाने के लिए आप इस पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी का उपयोग कर सकते हैं। पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी में मौजुद तत्व पाचन शक्ती को मजबूत बनाने और शरीर को स्वास्थ रखने में मदद करते हैं।

9. वजन कम करने के लिए दिव्य पेय के फायदे

जहाँ आम्ही चाय पिणे से वजन बढता हैं तो वही पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी  कि मदद से आप अपना वजन कम कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए पतंजली मेडिसिन के बराबर हैं यह पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे इतने शानदार हैं कि आपको इसपर विश्वास नहीं बैठे गा। हालाकी इसके लिए आपको अपने खान-पान और दिनचर्या पर भी ध्यान देणे कि जरुरत पडेगी। अगर आप अच्छे खान पान और थोडा बोहत व्यायाम के साथ इसका सेवन करते हैं तो आपको जल्द ही इसके फायदे देखणे को मिलेंगे।

10. आलस्य के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

यदी आपको सुस्ती और निंद महसूस किये बिना दिन गुजारणा मुशकील लगता हैं तो आप इस पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी  के साथ अपने ऊर्जा स्तर को पुन्हा वापस ला सकते हैं क्यूकी इस पतंजलि दिव्य पेय के फायदे आपको जरूर मदद करेंगे आपके आळस्या को दूर करने के लिए।

11. मस्तिष्क के लिए पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के फायदे

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी मस्तीष्क के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसके सेवन से मन तरोताजा रहता हैं और दिमाग को शांती मिलती हैं, साथ ही यह पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी तणाव को कम करने में भी मदद करती हैं और इसके सेवन से मूड रिफ्रेश हो जाता हैं।

पतंजलि दिव्य पेय के नुकसान और दुष्प्रभाव: Patanjali Divya Peya Side Effects in Hindi

  • ज्यादा मात्रा में पित्त पथरी का बनणा
  • उपरी जठरांत्र संबधी मार्ग से रक्तस्त्राव
  • दमा
  • पेट खराब
  • दस्त
  • उल्टी
  • मल त्याग में वृद्धी
  • पेट में येठण
  • मतली
  • सुष्क मूह
  • थकान

इसके अलावा पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी के नुकसान भी हो सकते हैं, यह सभी को नहीं होते हैं लेकिन किसी-किसी को हो सकते हैं। आपके पास इसके अलावा कुछ नुकसान हो तो हमसे जरूर संपर्क करे।

पतंजलि दिव्य पेय बनाने का तरीका: How to make Patanjali Divya Peya Herbal Tea in Hindi



स्टेप. 1

1 कप चाय बनाने के लिए 2 कप पाणी में 1 चम्मच पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी पावडर मिलाये।

स्टेप. 2

अनेक तरह के पोषण तत्वो को निकालने के लिए 2 से 5 मिनटं तक इसे उबाले। ज्यादा समय तक इसे उभालने से जडी-बुटीयो से अधिक लाभाकरी योगीक निकल जाते हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

स्टेप. 3

आपण आपकी पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी तैयार हैं इसे अब छान ले और स्वादनुसार दूध और शहद मिक्स कर ले। यदी आप चाहे तो शहद के जगह पर चिनी या फिर गुड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी की कीमत: Patanjali Divya Peya Tea Price in Hindi

पतंजलि दिव्य पेय हर्बल टी 100 Gm(3 का पॅक) कि आज कि किंमत करीब-करीब 199 रुपय तक हैं। यह प्राईज बदल सकती हैं।

इसे भी पढिए:-

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)